logo

कलेक्टर एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नीमच। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना आगामी 17 जुलाई को होने जा रही है जिसको लेकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 को मतगणना स्थल बनाया गया है और तकरीबन मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है जिसको लेकर शनिवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा एडीएम नेहा मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एसडीएम ममता खेड़े, नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अभ्यार्थी के लिए निगरानी हेतु सुविधा केंद्र मतगणना स्थल मीडिया कक्ष भोजनशाला सहित आवागमन के मार्ग का जायजा लिया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को होनी है जिसको लेकर आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है

 

Top