logo

सिंगोली में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने किया चुनावी दौरा

आपसी कलह और फूट फिर हुई उजागर

सिंगोली।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण के तहत सिंगोली में 13 जुलाई बुधवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर अपने अपने पक्ष में मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए 8 जुलाई शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने सिंगोली नगर परिषद क्षैत्र का चुनावी दौरा किया लेकिन इसमें भी दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की आपसी कलह और फूट एक बार फिर उजागर हो गई।उल्लेखनीय है कि बुधवार को सिंगोली में होने जा रहे मतदान के कारण सोमवार को शाम 5 बजे चुनावी प्रचार प्रसार का शोर भी थम जाएगा जिसके लिए अब बहुत कम समय बचा है इसलिए सिंगोली में भी इन दिनों चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर आ गया है जिसके चलते चुनाव में सफलता प्राप्त करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों  के पार्षद पद के उम्मीदवारों हेतु भाजपा की ओर से नीमच-मन्दसौर-जावरा क्षैत्र के सांसद सुधीर गुप्ता तथा नीमच जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार एवं कांग्रेस की तरफ से जिले के कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार अहीर द्वारा 8 जुलाई को चुनिन्दा वार्डों में जाकर अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने के लिए चुनावी जनसम्पर्क किया गया जिनमें से एक वार्ड 9 नम्बर में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ भी श्री गुप्ता एवं श्री पाटीदार द्वारा किया वहीं श्री अहीर ने नगर के 3 वार्डों में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं से अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट माँगकर जिताने की अपील की जिसमें भाजपा नेताओं ने 10 वार्डों में तो कांग्रेस नेता ने मात्र 4 वार्डों में घूमकर औपचारिकता पूरी कर दी जो नगर में चर्चा का विषय बन गया है जबकि दोनों पार्टियों में टिकट वितरण से असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा खुली बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में डटे रहने के निश्चय की वजह से चुनावी परिणाम में बड़े उलटफेर की सम्भावना है और इस प्रकार की स्थितियाँ फिलहाल तो दोनों दलों के प्रत्याशियों के लिए खतरे की घण्टी साबित होती प्रतीत हो रही है वहीं कुछ वार्डों में भाजपा व कांग्रेस में अपने ही कार्यकर्ताओं से भीतरघात की आशंकाएँ भी बनने लगी है और इन्हीं सब परिस्थितियों के चलते अब दोनों पार्टियों के कुछ वार्डों के प्रत्याशी हार के डर की वजह से अभी से सकते में आ गए हैं।

Top