logo

सिंगोली में चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी,मतदान केंद्रों पर पहुँचे दल

सिंगोली।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण के लिए कल 13 जुलाई बुधवार को सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर सिंगोली नगर परिषद के चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।12 जुलाई मंगलवार को सुबह स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए सभी मतदान केंद्रों हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी सहित सुरक्षा कर्मियों के दल को नगर परिषद सिंगोली के रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी के निर्देशन में मतदान सामग्री का वितरण किया गया इसी दौरान सिंगोली में नगरीय निकाय निर्वाचन में चुनावी व्यवस्थाओं को शुरू से संचालित कर रहे मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र जोशी ने मतदान दलों की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जबकि रिटर्निंग अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने मतदान दलों को अग्रिम शुभकामनाएँ दी और मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए दल को पहुँचाया गया तथा सम्बन्धित मतदान केंद्रों पर पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कल होने वाले मतदान के लिए आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी।

Top