सिंगोली ।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में आज 13 जुलाई बुधवार को हो रहे मतदान को लेकर सिंगोली के सभी 15 वार्डों में सुबह 7 बजे से ही लोगों में मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।सिंगोली में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 8 घण्टे की अवधि में 78 फीसदी से ज्यादा मतदान की जानकारी प्राप्त हुई है।इधर चुनावों को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई दी।बुधवार को हो रहे मतदान को लेकर सुबह से अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी 15 वार्डों का निरीक्षण किया गया वहीं स्थानीय रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी,मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र जोशी सहित सुरक्षा अमला दिनभर सभी 15 वार्डों की मॉनिटरिंग करता रहा वहीं दोपहर 1 बजे बाद तेज बारिश शुरू हो गई हाँलांकि बारिश थोड़ी देर बाद थम गई थी लेकिन रुक रुक कर बारिश होती रही।स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी 15 वार्डों का औसत मतदान सुबह 7 से 3 बजे के बीच 78.91 प्रतिशत रहा जिसमें सर्वाधिक मतदान वार्ड 9 में 88.74 प्रतिशत एवं सबसे कम वार्ड नम्बर 3 में 62.33 प्रतिशत रहा।अभी तक हुए कुल मतदान में 80.63 प्रतिशत पुरुषों का मतदान एवं महिलाओं का मतदान 77.17 प्रतिशत रहा।