logo

बड़ा हादसा टला,निर्माणाधीन सड़क से नाली में उतरी तूफान कोई चोटिल नहीं

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। बुधवार को शहर में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी था जो दोपहर तेज बारिश में तब्दील हो गया इसी तेज बारिश के चलते नीमच से भगाना को जोड़ने वाली छोटी पुलिया वाले मार्ग पर पानी भर आया जिसके चलते वाहन क्रॉसिंग में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसी दौरान एक तूफान गाड़ी जो नीमच की ओर से राजस्थान बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी तभी क्रॉसिंग के दौरान तूफान गाड़ी निर्माणाधीन सड़क के किनारे नाले में उतर गई हालांकि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु वाहन में सवार सभी महिलाएं एवं यात्री कई घंटे तक परेशान होते रहे बाद में जेसीबी की सहायता से वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया। ज्ञात हो की नगर पालिका द्वारा उक्त मार्ग को निर्माण के लिए ठेकेदार को 1 वर्ष पूर्व ठेका दिया गया था परंतु ठेकेदार ने कार्य पूर्ण न करते हुए बीच में ही अधूरे निर्माण को छोड़ दिया जिससे इस मार्ग से होकर गुजरने वाले सभी नागरिक परेशान हैं और आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है उक्त मार के निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया था बावजूद उसके निर्माण अब तक अधूरा पड़ा है जिसके कारण आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने बताया कि इस मार्ग का कार्य नगर पालिका ने ठेकेदार को दिया था जिसको लेकर कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था इस मार्ग से राजस्थान जाने वाले कई यात्री और नागरिक गुजरते हैं परंतु नगरपालिका के लापरवाह अधिकारी और इंजीनियर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते यहां प्रतिदिन घटनाएं होती है आज भी एक वाहन सड़क किनारे गड्ढे में उतरा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं नगर पालिका को आम जनता की समस्या का निराकरण करते हुए सड़क का निर्माण करवाना चाहिए। वाहन चालक शिव कुमार मादलिया ने बताया कि वह नीमच से बांसवाड़ा के लिए सवारी लेकर जा रहा था किसी भी वाहन क्रॉपिंग के दौरान उनका वाहन क्रमांक एमपी 44 बीई 0994 सड़क किनारे नाले में उतर गया हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है परंतु वाहन में महिलाएं भी बैठी थी और लगभग 2 से 3 घंटे तक वाहन को पुनः निकालने के लिए सभी परेशान होते रहे।
 

Top