सिंगोली।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण के तहत 13 जुलाई बुधवार को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न हुए मतदान के बाद सिंगोली कस्बे में एकाएक सन्नाटा छा गया और बुधवार की रात को बाजार,सड़कें और गली मोहल्ले सुनसान दिखाई दे रहे थे।एक तरफ जहाँ प्रत्याशियों का चुनावी बुखार हल्का हो गया वहीं मतदाताओं को भी सुकून मिला जिसके चलते अगले दिन अर्थात 14 तारीख गुरुवार को भी कस्बे में कहीं भी चुनावी चर्चा को लेकर किसी तरह की चहल पहल या सुगबुगाहट नजर नहीं आयी।कुल मिलाकर आज से एक सप्ताह पहले जैसा गहमागहमी का माहौल मतदान सम्पन्न होने के लगभग दो घंटे बाद पूरी तरह से नदारद था।लगभग सभी 15 वार्डों के ज्यादातर प्रत्याशी और उनके समर्थक पिछले दो-तीन दिनों से चढ़ी थकान मिटाने के लिए बुधवार रात से लेकर गुरुवार की शाम तक अपने अपने घर पर ही आराम करते रहे जबकि कुछ प्रत्याशी एवं उनके समर्थक मतदान के प्रतिशत के आधार पर परिणाम का गणित लगाने में व्यस्त रहे।13 जुलाई बुधवार को हुए मतदान में सभी 15 वार्डों के 49 प्रत्याशियों का भाग्य फिलहाल तो ईवीएम मशीनों में बन्द कर दिया जिनके परिणामों की घोषणा अगले बुधवार अर्थात 20 जुलाई को होगी लेकिन अलग अलग वार्डों में हुए मतदान को लेकर कुछ लोग अभी से परिणामों का अनुमान लगाने लगे हैं लेकिन खुलकर सामने कोई भी बोलने का जोखिम नहीं उठा रहे हैं वहीं सभी 15 वार्डों के सम्भावित परिणामों को लेकर धीरे धीरे सट्टा बाजार भी सक्रिय हो रहा है जो अगले कुछ दिनों में खुलकर चलने वाला है।