logo

बायो मेडिकल वेस्ट कूड़ा दान में फेकने पर नपा ने मनीष डेंटल केयर पर की कार्रवाई ,किया 5 हजार का जुर्माना

नीमच। महेंद्र उपाध्याय।स्थानीय शोरूम चौराहा अब धीरे धीरे चिकित्सक जॉन बनता जा रहा है जिनका बायो मेडिकल वेस्ट अज्ञात लोगों द्वारा कूड़ा दान में फेका जा रहा है जिसे मवेशि खाने की सामग्री समज उसमे मुह डालते है और बायो मेडिलक वेस्ट खाकर अनायास काल मे ग्रास बन जाते है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ मेसी शोरूम चौराहे पर लगे कूड़ा दान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट फेंका गया था।जिसे मवेशी खाते हुए देखे गए, इस कचरे में इंजेक्शन नीडल सुई हाथ के दस्ताने ओर कई प्रकार की बेस्ट दवाइयां जो मानव स्वास्थ्य के लिए भी और संपूर्ण प्राकृतिक जीवो के लिए भी हानिकारक हो सकती है उक्त मामले की शिकायत शहर के समाज सेवी पूर्व पार्षद बाबूलाल नागदा, दिनेश शर्मा ,दिलीप छाजेड़ राकेश कुमार कैलाश गर्ग ने कलेक्टर सहित नगर पालिका अधिकारियों को की, जिस पर नगरपालिका के  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ऋषि कलोशिय ओर गोपाल नरवले मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौका निरीक्षण के बाद बायो मेडिकल वेस्ट कचरे में मिले कागज के आधार पर मनीष डेंटल केयर पर कार्यवाही करते हुए 5 हजार का जुर्माना किया। साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई। नपा के स्वच्छता पर्यवेक्षक ऋषि कलोशिय में जानकारी देते हुए बताया कि शहर भ्रमण के दौरान मेसी शोरूम पर कूड़ा दान के नीचे बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया जांच करने पर पता चला कि यह कचरा मनीष डेंटल केयर द्वारा फैलाया गया है जिस पर मनीष डेंटल पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Top