logo

जिप के 10 वार्डो का सारणीकरण का कार्य सम्पन्न,अधिकृत सदस्यों की हुई घोषणा, कलेक्टर ने किये प्रमाणपत्र वितरित

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को पीजी कालेज में जिला पंचायत के 10 वार्डो के सारणीकरण का कार्य कलेक्टर मयंक अग्रवाल एडीएम नेहा मीणा एवं एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुवा। यहां कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत के 10 वार्डो के सदस्यों की विधिवत घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र भेंट किए गए।आपको बता दे कि जिला पंचायत के 10 वार्डो में विजयी उमीदवार के रूप में वार्ड 1 से जॉनीबाई शंभू लाल धाकड़ भाजपा, वार्ड 2 में मंजू देवी मांगीलाल भील भाजपा, वार्ड नंबर 3 में सुगना देवी पुराण अहीर निर्दलीय, वार्ड नंबर 4 में मनीषा रामदयाल धाकड़ भाजपा,वार्ड नंबर 5 में सज्जन सिंह चौहान भाजपा, वार्ड नंबर 6 में तरुण नारायणदास बाहेती कांग्रेस,वार्ड नंबर 7 में लता मनीष पोरवाल निर्दलीय, वार्ड नंबर 8 में धापू बाई श्यामलाल वसीटा कांग्रेश, वार्ड नंबर 9 में नखरा आर सागर कच्छावा निर्दलीय एवं वार्ड नंबर 10 में टीना परमेश्वर दडिंग भाजपा। शामिल है जिन की आज विधिवत घोषणा की गई है।
 

Top