नीमच। वैसे तो बारिश के चलते पूरे शहर के हालात खराब है कहि सड़को पर बड़े गड्ढे तो कहि अपार कीचड़ तो कही नालियां जाम होने से बारिश का पानी सड़को पर बहता है नपा द्वारा शहर में विकास कार्यो को लेकर दिए गए ठेके में ठेके दारो द्वारा सड़क निर्माण,ड्रेनेज लाइन,अम्रत योजना सहित अन्य विकास कार्यो में कार्य किया और शहर में हुवे कार्यो के बाद अब तक कहि भी मरम्त का कार्य नही होने से शहर वासी परेशान है ऐसा ही एक नजारा शहर के मुक्ति धाम मार्ग का देखा गया जहां बारिश के कारण अंतिम यात्रा ले जाने वाले दागियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है सांसारिक सुख दुख का भोग करने के बाद एकमात्र यात्रा रह जाती है वह है अंतिम यात्रा ओर वह यात्रा भी यदि मुसिबात भरी हो तो इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी। जहा एक ओर शहर के मुक्ति धाम का विकास कार्य सामाजिक संस्थाओ ओर दानदाताओ के सहयोग से हो रहा है वही केवल मुक्ति धाम तक पहुचे का मार्ग जो नपा के क्षेत्र में आने के बाद भी विकसित नही हो पा रहा है।यहां सुबह से श्याम तक कई अर्थिया आती है वर्तमान में बस स्टेण्ड से अम्रत योजना प्लांट के सामने से होकर गुजरने वाले मार्ग पर भारी कीचड़ होकर मार्ग फिलन भरा ओर गड्डो भरा होने से अंतिम यात्रा ले जाने में लोगो को मुसिबत का समान करना पड़ रहा है।शनिवार को अंतिम यात्रा में शामिल मनोज कुमार वर्मा और हरीश सोनी ने बताया कि मुक्ति धाम में व्यस्था काफी अच्छी है परंतु अंदर तक जाने वाले मार्ग की हालत काफी खराब हो रही है जिसकी सुध ना ही जनप्रतिनिधि ले रहे है और ना ही नपा के अधिकारी नपा को चाहिए कि म्रतक व्यक्ति की अंतिम यात्रा का मार्ग सुलभ ओर सुव्यथित हो इस ओर कार्य करे।