सिंगोली(निखिल रजनाती)।अमूमन बरसात के बाद ही पानी के कारण सड़कों पर गड्ढे पड़ जाते हैं लेकिन यहाँ तो बारिश से पहले ही सिंगोली कस्बे के एक मुख्य सड़क मार्ग पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं फिर भी जिम्मेदारों को नहीं दिखाई दे रहे हैं जिससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।उल्लेखनीय है कि सिंगोली कस्बे से गुजरने वाले कोटा-चित्तौड़गढ़ मुख्य सड़क मार्ग इन दिनों ज्यादातर जगहों पर गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते मुख्य सड़क मार्ग पर बने गड्ढों को भरने के लिए डामरीकृत सड़क पर पैच वर्क नहीं किए जाने के कारण अब इनमें आबादी क्षैत्र का गन्दा पानी जमा होकर भरा रहता है जिसके शिकार हो रहे हैं मार्ग से निकलने वाले पैदल राहगीर एवं बाईक सवार।यह मुख्य सड़क मार्ग नई आबादी में पुलिस थाने के आसपास के अलावा स्थानीय सामुदायिक भवन के पास एवं कोटा सड़क मार्ग पर माधोविलाससहित कई जगहों पर भी बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है और मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बरसात से 2 महीने पहले की यह स्थिति बारिश का मौसम बीत जाने के 2 महीने बाद भी बनी हुई है फिर भी लोनिवि के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी को शायद किसी गम्भीर दुर्घटना का ही इंतजार है जबकि बारिश के बहाने से तीन महीने तक आम जनता इस परेशानी से दो चार होती रही और लोनिवि को काम के झंझट से मुक्ति मिलती रही लेकिन अब बिना किसी बहाने के बावजूद आम जनता परेशान होने के लिए मजबूर है।नईआबादी के सड़क किनारे बसे रहवासियों ने बताया कि पिछले दिनों कई बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं वहीं पैदल निकल रहे बुजुर्ग दम्पति को भी गड्ढे में गिरने से चोटें आईं हैं लेकिन समस्या के समाधान के लिए अभी तक किसी भी स्तर की पहल नहीं दिखाई दे रही है इसलिए सड़क किनारे बसे रहवासियों सहित मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुख्य सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की माँग की है ताकि राहगीर इस सड़क मार्ग से सुरक्षित निकल सके।