logo

सिंगोली में भायाजी बगडा लगाएँगे जीत की हैट्रिक !

सिंगोली।मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुए नगरीय निकायों के चुनाव के पहले चरण में 6 जुलाई को हुए मतदान के परिणाम तो 17 जुलाई रविवार को घोषित कर दिए गए जबकि दूसरे चरण में सिंगोली में 13 जुलाई बुधवार को हुए मतदान के परिणाम की घोषणा 20 जुलाई बुधवार को की जाएगी जिसमें नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पार्षद निर्वाचित घोषित किए जाएँगे लेकिन बुधवार को घोषित किए जाने वाले चुनाव परिणाम को लेकर अनुमानों और कयासों का दौर नहीं थम रहा है।इस साल हुए चुनावों में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे जो एक से अधिक बार चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से कुछ पहले भी पार्षद बन चुके हैं तो कुछ को चुनावों में पराजय का मुँह भी देखना पड़ा था इसी कारण इस साल 2022 के चुनाव में भी एक ऐसा उम्मीदवार सुरेश जैन (भायाजी बगडा) तीसरी बार चुनावी मैदान में है जो बीते दो चुनावों में लगातार पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं और इस साल वे नगर परिषद के वार्ड नं.5 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े हैं इसलिए इन चुनावों में यह वार्ड भी काफी चर्चा में रहा था और इसी कारण अब इनके चुनाव परिणाम को लेकर भी तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं तो क्या भायाजी बगडा इस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाएँगे !उल्लेखनीय है कि 2009 के चुनाव में वार्ड नं.11 से एवं 2014 के चुनाव में भायाजी बगडा वार्ड नं.13 से पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं और इस चुनाव में भायाजी वार्ड नं.5 से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसके चलते इस साल चुनावी मैदान में इनकी राह रोकने के लिए कुछ लोगों ने बहुत जतन किए थे लेकिन चर्चा इस बात की ज्यादा चल रही है कि क्या उनकी राह में रोड़े अटकाने वाले सफल होंगे या फिर भायाजी लगाएँगे जीत की हैट्रिक !बहरहाल 20 जुलाई बुधवार को होने वाली मतगणना के चुनाव परिणामों को लेकर सट्टा बाजार पूरी तरह से सक्रिय होकर शर्तों का माहौल गरम है।

Top