logo

मुख्यमंत्री ने शाजापुर से एक क्लिक पर किया निमच जिले के 500 मेगावाट सोरपार्क का वर्चुवल शुभारम्भ,टाउन हॉल में दिखाया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

नीमच। गुरुवार को प्रदेश के अन्य जोलो के साथ निमच जिले को भी मुख्य मंत्री ने एक बड़ी सौगात देते हुवे जिले के सिंगोली क्षेत्र में 500 मेगावाट सोरपार्क का शाजापुर से वर्चुवल शुभारम्भ किया,जिला प्रसाशन द्वारा उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन हॉल में दिखाया गया। ज्ञात हो कि 1500 मेगावाट क्षमता सौर पार्क आगर, शाजापुर और नीमच के अनुबंध साक्षर तथा भूमि पूजन एवं पीएम कुसुम अ के विकासको के साथ अनुबंध साक्षर ऊर्जा साक्षरता अभियान उषा का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को आईटीआई ग्राउंड जिला शाजापुर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य मंत्रीयो की उपस्थिति हुवा।लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट कलेक्टर मयंक अग्रवाल अतिरिक्त कलेक्टर एसडीएम तसिल दर ओर सौरऊर्जा मैनेजर सहित गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि यह पूरे प्रदेश का कार्यक्रम था जिसमें आगर शाजापुर और नीमच जिले में 1500 मेगा वाट सोरपार्क का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिसमें नीमच जिले में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर पाक का शुभारंभ हुआ है इसमें सिंगोली तहसील के 3 गांव प्रभावित होंगे बड़ी तबाई ओर बड़ावदा इनमें करीब 968 हेक्टेयर भूमि ली गई है जिसमे मे लगभग 1700 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट मेन्ट आएगा जिसका पावर परचेज एग्रीमेंट 2 रु 14 पैसे में हुवा है जिसको लेकर जिला लेवल एवं प्रभावित पंचायतों में सीधा प्रसारण भी किया गया है।

 

Top