logo

यही रात अन्तिम और यही रात भारी क्योंकि कल है परिणाम की बारी

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में शामिल सिंगोली नगर परिषद के लिए 13 जुलाई बुधवार को सम्पन्न हुए मतदान के परिणाम घोषित किए जाने के लिए मात्र आज का दिन और आज की ही एक अन्तिम रात है जो कई प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए भारी है क्योंकि कल परिणाम की बारी है।उल्लेखनीय है कि जून महीने की 7 तारीख से 18 तारीख तक चले नाम निर्देशन पत्रों के बाद 22 जून को नाम वापसी के साथ ही सिंगोली में नगर परिषद के चुनावी मैदान की तस्वीर स्पष्ट हो गई थी जिसके चलते नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में कुल 49 प्रत्याशियों द्वारा पार्षद पद के लिए किस्मत आजमाई गई और 11 जुलाई सोमवार को चुनाव प्रचार प्रसार थमा जबकि 13 जुलाई को मतदान होने तक विभिन्न वार्डों में सम्बन्धित प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे वहीं 13 जुलाई की शाम को 5 बजे मतदान सम्पन्न होने के साथ ही सभी 49 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में बन्द कर दिया गया जिसके पश्चात शुरू हो गया चुनाव परिणामों के आकलन करने का दौर जिसमें सट्टा बाजार का रूझान साफ तौर पर भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है और सटोरियों की बात पर यकीन किया जाए तो ये लोग सिंगोली नगर परिषद में भाजपा का स्पष्ट बहुमत का बोर्ड बनवा रहे हैं जबकि चर्चा इस बात की भी व्याप्त है कि यदि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता है तो नगर परिषद के 15 वार्डों में से कितने वार्ड भाजपा की झोली में जाने वाले हैं तो भाजपा और कांग्रेस के बीच 6 वार्डों में रही सीधी टक्कर के अलावा शेष बचे 9 वार्डों में दोनों पार्टियों के बागियों द्वारा जिस मंशा से चुनाव लड़ा गया क्या वे अपने मकसद में कामयाब रहेंगे क्योंकि दो प्रत्याशियों के सीधे मुकाबले वाले 6 वार्डों में से एक वार्ड के अपवाद के अतिरिक्त निर्दलीयों द्वारा चुनाव लड़े गए 9 वार्डों में से वार्ड नं.2,5,9 एवं 12 इन 4 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदार बताए जा रहे हैं जबकि वार्ड नं.8 के कांग्रेस प्रत्याशी भी इसी दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं और इसी वजह से इन प्रत्याशियों को अपने ही वार्ड से पार्षद का चुनाव हराने के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरूआत से लेकर अंत में मतदान होने तक कई तरह के खेल खेले गए लेकिन नतीजे सामने आने पर ही मालूम पड़ेगा कि कौन अपने उद्देश्य में कितने सफल रहे जो कल 20 जुलाई बुधवार को होने वाली मतगणना के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा तब तक कयासों का दौर रहने वाला है लेकिन अब इसकी मियाद भी ज्यादा नहीं बची है और इन्हीं सब स्थितियों के चलते बस एक रात की अब कहानी है सारी,यही रात अन्तिम और यही रात भारी।न कोई बन्धु-बान्धव न कोई सहायक,आज अकेला है चुनाव लड़ने वाला नायक,कई पैसे चुनावी रण में गंवाए,लगे घाव ऐसे जो भर भी न पाए।प्रत्याशी यह सोचता है कि जो हो रहा है उसका परिणाम क्या है,यह बाजी अभी तक न जीती न हारी,यही रात अन्तिम और यही रात भारी क्योंकि कल है परिणाम की बारी।कुल मिलाकर कल वे 15 चेहरे सामने आ जाएँगे जिनमें से एक अध्यक्ष तथा दूसरा उपाध्यक्ष पद पर आसीन होगा जबकि शेष 13 पार्षद रहते सभासदों के रूप में सुशोभित होंगे।

Top