logo

सिंगोली महाविद्यालय में अंकुर कार्यक्रम की शुरुआत

 सिंगोली।स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में 19 जुलाई 2022 मंगलवार को अंकुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रभारी प्रो.दिनेशचंद्र सालवी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी एवं अभिनव पहल है।इस मौके पर श्री सालवी ने विद्यार्थियों को कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए।पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्द्धन हमारी सामाजिक,राष्ट्रीय एवं नैतिक जिम्मेदारी है जबकि प्रो. शैलेष पहाड़े ने कहा कि हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा तथा जनमानस को भी वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा।प्रकृति ही पर्यावरण का पर्याय है यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा एवं सभी मौसम भी समयानुकूल संतुलित रहेंगे।ग्रंथपाल प्रो.रामबाबू शर्मा ने प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षों का होना नितांत आवश्यक बताया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी द्वारा महाविद्यालय के समस्त सदस्यों व विद्यार्थियों को अंकुर कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वायुदूत अंकुर ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कराए गए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के स्टॉफ सदस्यों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Top