सिंगोली में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 13 जुलाई बुधवार को सम्पन्न हुए मतदान के बाद कल 20 जुलाई बुधवार को ईवीएम मशीनें खोलेंगी प्रत्याशियों का भाग्य क्योंकि यहाँ मतगणना बुधवार की सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और कल होने वाली मतगणना को लेकर रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी के निर्देशन में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को मतदान सम्पन्न होने के पश्चात बैलट यूनिटों एवं कंट्रोल यूनिटों को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में स्थापित किए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर सभी 15 वार्डों की मतगणना ईवीएम मशीनों से होगी जिनके द्वारा कुछ ही मिनटों में चुनावी मैदान के 49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा।ईवीएम के वोटों की गिनती से पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी।मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आवश्यक प्रशासनिक बन्दोबस्त कर दिए गए हैं वहीं दो दिन पहले ही मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र जोशी द्वारा मतगणना से सम्बन्धित प्रशिक्षण के साथ ही आवश्यक सावधानी बरतने की जानकारी भी प्रत्याशियों को दी गई जबकि मतगणना में सम्मिलित कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया था वहीं कल सुबह की जाने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेडिंग के साथ ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिचय पत्र जारी किए गए हैं वहीं मोबाईल फोन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।