logo

न. पा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम आज भी रही जारी हेडगेवार बस स्टैंड,मूलचंद मार्ग ओर स्किम न 9 से हटाया अतिक्रमण

नीमच। पीएम हेल्पलाइन एवं नगर पालिका में हुई शिकायतों के निराकरण को लेकर नगर पालिका सीएमओ सीपी राय के निर्देश पर नपा द्वारा शहर में विगत कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में गुरुवार को नगर पालिका के अमले ने टैगोर मार्ग पर बलवंत सिंह मेहता मेहता मशीनरी दुकान के बाहर अस्थाई रूप से रखे पाइक को हटाया गया  जिसकी शिकायत पड़ोसी दुकानदार दयाराम द्वारा की गई थी,इसी प्रकार हेडगेवार बस स्टैंड पर दुकान नंबर 5 के सोहन लाल प्रजापति द्वारा उनकी दुकान के पास रखी अवैध गुमटी की शिकायत नगर पालिका में की थी उक्त शिकायत पर नगर पालिका द्वारा घूमती को हटा कर जप्त की गई,वही कमल सिह ने वार्ड नंबर 15 में मूलचंद मार्ग पर लक्ष्मण व उसके परिवार द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी यहां अमले ने मकान के कागज की जांच कर कुछ समय का अल्टीमेटम संबंधित को दिया है इसके साथ ही सुरेश चंद्र बागड़ी की शिकायत पर स्कीम नंबर 9 मैं लखेरा समाज मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक 21 पर सार्वजनिक शौचालय के पास दीवाल बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी जिसे नपा ने जेसीबी के माध्यम से तोड़ा। उक्त कार्रवाई में नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा दिनेश चांदना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Top