कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर में हुए निकाई चुनाव इस बार बड़े ही रोचक होने के साथ ही निर्दलीयों ने नगर में उम्मीदवारों का गणित बिगाड़ रखा था। जिसका परिणाम इस प्रकार हुआ इस बार भाजपा तो यथावत रही लेकिन कांग्रेस को पूर्व से कुछ सीटें कम मिली क्यों निर्दलीयों के खाते में गई कुकड़ेश्वर में भाजपा के 8 पार्षद विजय हुए वहीं कांग्रेस के 4 पार्षद जीते व 3 निर्दलीय ने इस चुनावी रण को जीता वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती कलावती प्रेमचंद को 306 मत मिले व कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नी बाई कारुलाल भानपिया को 256 वोट मिले इस प्रकार से 50 वोटों से भाजपा प्रत्याशी जीती वहीं वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय प्रत्याशी टीना बाई सागर पेंटर को 289 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका लोकेश मोदी को 165 मत मिले भाजपा प्रत्याशी ममता पंकज मोदी को 149 वोट मिले इस प्रकार 124 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी जीती वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा को 390 वोट मिले कांग्रेस प्रत्याशी फुलवंती बाई रिंकू भानपिया को 215 मत मिले अन्य को 6 इस प्रकार 175 +2 डाक मत 177मतों से भाजपा प्रत्याशी जीती वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी महेश छोटू टोडावाल को 221 मत मिले भाजपा प्रत्याशी महेश मोनू को 186 मत मिले निर्दलीय प्रत्याशी देवकरण को 71मोनू मोदी 45 उदय लाल चौधरी 25 इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी 35 मतों से विजयी रहे वार्ड क्रमांक 5 में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मीबाई रामू बंजारा कछावा को 193 कांग्रेस प्रत्याशी अनीता बलवंत खींची को 140 मत मिले भाजपा प्रत्याशी मंजू भगवती प्रसाद सोनी को 145 +2 डाक मत मिले इस प्रकार 88 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रही वार्ड क्रमांक 6 में श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा को 215 कांग्रेस प्रत्याशी कविता संजय जोधावत को 145 मत मिले निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीना गजेन्द्र कोचर को 190 मत मिले इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी 25+2=27 मतों से जीती वार्ड क्रमांक 7 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कौशल्या काजू मोदी को 241 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी ममता मुकेश जिगर को 213 मत मिले निर्दलीय 34+7 इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी 28 मतों से जीती वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस प्रत्याशी भागीरथ मामा को 329 मत मिले भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार मालवीय को 266 मत मिले निर्दलीय 39 मत मिले इस प्रकार 63मतो से कांग्रेस प्रत्याशी जीते वार्ड क्रमांक 9 में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील तेजा वाला को 286 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गा शंकर गोवर्धनलाल 154 मत मिले व भाजपा प्रत्याशी वरदीबाई कैलाश घाटी 122 इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी 132मतों से विजयी रहे वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस प्रत्याशी संगीता प्रमोद बाबूलाल लांडी मत मिले 327 मत मिले भाजपा प्रत्याशी रेखा बाई को 125 मत मिले इस प्रकार 202 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी विजय रहे वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा प्रत्याशी शंभूदयाल शंकरलाल मिलन वाले को 177 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी प्यार चंद प्रेमी वाले को 134 मत मिले निर्दलीय प्रत्याशी नागेश देवीलाल को 104 और पवन कुमार तुलसीराम को 103 मत मिले इस प्रकार 73 वोटों से भाजपा प्रत्याशी जीते वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बबली बाई नंदलाल मालवीय को 431 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रंजना लोकेश कुमावत को 166 मत मिले देवेंद्र चौधरी को 35मत मिले इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी 265 मतों से विजयी रही वार्ड क्रमांक 13 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शांतिबाई विजेश माली 244 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी कंचन रविंद्र तरता को 88 मत मिले निर्दलीय आशा जगदीश 80 अन्य को 15 इस प्रकार 156 मतों से भाजपा प्रत्याशी जीते वार्ड क्रमांक 14 भाजपा प्रत्याशी सुनील मोहनलाल बागोरिया 277 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी भगवानलाल जांगड़े को 114 मत मिले इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी 163 मतों से जीते वार्ड क्रमांक 15 भाजपा प्रत्याशी राजू रामचंद्र खाती 204 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी अमृतलाल पंचोली 200 मत मिले निर्दलीय दिनेश मामा को 72 मत मिले इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी 4 मतों से विजयी रहे। मतगणना स्थल पर पुलिस व्यवस्था के साथ ही प्रशासन व्यवस्था में माकुम रही मतगणना 9:00 बजे प्रारंभ हुई डाक मत गणना के पश्चात 5 राऊण में मतगणना प्रारंभ जिसमें तीन तीन वार्ड लिए गए परिणामों का अपडेट मीडिया कर्मी को तत्काल प्रशासन द्वारा बताया गया।नगर परिषद के चुनाव में निर्वाचन कार्यालय नायब तहसीलदार मुकेश निगम मनासा एसडीओपी श्रीमती यशस्वी शिंदे थाना प्रभारी संदीप तोमर अपनी पुरी टीम के साथ लगें रहें शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना शुरू हो कर सम्पन्न हुई। मतगणना 11:00 बजे तक चली मतगणना स्थल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही परिणाम घोषित होने के पश्चात भाजपा विजयी प्रत्याशीयों का भव्य जुलूस नगर में निकाला ।