9 वार्डों में भाजपा,3 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय जीते
सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में हुए मतदान के लिए 20 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे से शुरू की गई मतगणना में सिंगोली नगरीय निकाय चुनावों का रण भाजपा ने जीत लिया है क्योंकि चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में गए हैं जिसका खुलासा मालवदर्शन ने पहले ही कर दिया था।20 जुलाई बुधवार को यहाँ शासकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमें भाजपा को 9 वार्डों में,कांग्रेस को 3 वार्डों में सफलता प्राप्त हुई है जबकि 3 वार्डों में निर्दलीयों ने पार्षद का चुनाव जीत लिया है।जो पार्षद निर्वाचित हुए हैं उनमें वार्ड नं 1 से निर्दलीय प्रत्याशी फरीदाबी को 229 मत मिले और वह 108 मतों से विजयी हुई,वार्ड नं 2 से भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल धाकड़ को 268 मत मिले और ये 86 वोटों से जीते,वार्ड नं 3 से भाजपा प्रत्याशी संतोषबाई को 252 मत प्राप्त हुए और वह 163 मतों से जीती,वार्ड नं 4 से भाजपा प्रत्याशी लताबाई को 253 मत मिले और वह 95 वोटों से विजयी हुई,वार्ड नं 5 से भाजपा प्रत्याशी सुरेशकुमार (भाया) को 305 प्राप्त हुए और ये 201 मतों से जीती।इस तरह सिंगोली नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है लेकिन दिग्गजों को पराजय का मुँह देखना पड़ा है।