logo

सिंगोली नगर परिषद में मिला भाजपा को स्पष्ट बहुमत 

 

9 वार्डों में भाजपा,3 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय जीते

 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में हुए मतदान के लिए 20 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे से शुरू की गई मतगणना में सिंगोली नगरीय निकाय चुनावों का रण भाजपा ने जीत लिया है क्योंकि चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में गए हैं जिसका खुलासा मालवदर्शन ने पहले ही कर दिया था।20 जुलाई बुधवार को यहाँ शासकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमें भाजपा को 9 वार्डों में,कांग्रेस को 3 वार्डों में सफलता प्राप्त हुई है जबकि 3 वार्डों में निर्दलीयों ने पार्षद का चुनाव जीत लिया है। जो पार्षद निर्वाचित हुए हैं ,वार्ड नं 11 से भाजपा प्रत्याशी लीना विकास सेन को 290 मत मिले और वह 193 मतों से जीती,वार्ड नं 12 से निर्दलीय प्रत्याशी कमलशर्मा को 163 मत मिले और ये 9 वोटों से जीते,वार्ड नं 13 से भाजपा प्रत्याशी पारीबाई सुथार को 277 वोट मिले और वह 111 वोटों से जीती,वार्ड नं 14 से भाजपा प्रत्याशी जीवनकुमार बलाई को 225 वोट मिले और ये 19 वोटों से जीते एवं वार्ड नं 15 से भाजपा प्रत्याशी गीताबाई को 223 मत प्राप्त हुए और वह 86 मतों से जीती।इस तरह सिंगोली नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है लेकिन दिग्गजों को पराजय का मुँह देखना पड़ा है।

Top