logo

 शहर में अवैध रेती भंडारण केंद्रों पर खनिज विभाग की कार्यवाही लाखो टन रेती जप्त, मध्य प्रदेश रेत खनिज अधिनियम के तहत होगा जुर्माना

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है बीते दिनों जहां खनिज विभाग ने एक रेती के डंपर को रोकना चाहा था और उस दौरान डंपर चालक द्वारा रेत सड़क पर खाली कर भागने का असफल प्रयास किया था जिसे बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया और डंपर भी जप्त कर लिया गया था उस घटना के बाद से खनिज विभाग खासा हरकत में आया हुआ है और निरंतर कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है गुरुवार को खनिज विभाग द्वारा शहर में पांच से छह स्थानों पर अवैध रेत भंडारण केंद्रों पर कार्यवाही करते हुए लाखो टन रेत  जप्ती में ली गई है आपको बता दें कि नीमच शहर में राजस्थान से बिना रॉयल्टी और बिना अन्य दस्तावेजों के अवैध रेत का कारोबार जोरों पर किया जा रहा है प्रतिदिन रेत के कई अवैध डंपर नीमच में प्रवेश करते हैं और शहर के कई स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण भी किया जा रहा है जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी और ना ही संबंधित दस्तावेज उपलब्ध है गुरुवार को हुई कार्यवाही में भी अवैध रेत भंडारण केंद्र संचालकों के पास ना ही कोई रॉयल्टी और ना ही कोई दस्तावेज विभाग को प्राप्त हुए हैं खनिज विभाग अधिकारी गजेंद्र डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत भंडारण एवं शहर में प्रवेश कर रहे अवैध रेती के डंपरो पर कार्यवाही की जा रही है आज विभाग द्वारा शहर में पांच से छह अवैध रेत भंडारण केंद्रों पर कार्यवाही की गई है इसके अतिरिक्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इंडस्ट्रीज एरिया में अवैध रूप से रितिका भंडारण किया जा रहा है मौके पर आकर देखा तो 10 से 15 रेती के डंपर का भंडारण पाया गया है जिसे जब्ती में लिया गया है उक्त भंडारण केंद्र पर प्रकाश चौराहा नामक व्यक्ति द्वारा रेती उनकी होना बताई गई है जबकि उनके पास ना ही कोई रॉयल्टी है और ना ही रेत भंडारण संबंधी दस्तावेज प्रकाश सुराह द्वारा लिपि का भंडारण करने का कारण वेयर हाउस का निर्माण बताया जा रहा है परंतु मौके पर किसी भी प्रकार का निर्माण देखने को नहीं मिला आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश रेत खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना तय किया जाएगा और जो लेती जब तक की गई है यदि उनमें से रेट गायब होती है तो न्यायालयीन कार्रवाई संबंधित के खिलाफ की जाएगी।

 

Top