logo

शोध को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


सिंगोली।स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 21 जुलाई 2022 गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई जिसकी थीम थी–शोध को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों को आलेख लेखन हेतु प्रेरित करना।इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में प्रो. दिनेशचंद्र सालवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शोध लेखन क्षेत्रीय भाषा में तथा क्षेत्रीय स्तर पर होना चाहिए,क्योंकि वर्तमान समय में स्थानीय भाषा में कम ही आलेख मिलते हैं।यदि स्थानीय भाषा में आलेख उपलब्ध होंगे तो छात्रों को सीखने एवं समझने में आसानी रहेगी।तत्पश्चात वक्ता के रुप में ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा ने कहा कि जीवन में शोध कार्य का बड़ा महत्व है।उन्होंने शोध आलेखों को कैसे लिखा जाए और प्रकाशन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों से साझा की।प्रो. शैलेष पहाड़े ने शोध के नैतिक मूल्यों एवं आलेख हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया। इस दौरान उर्मिला शर्मा,गौरी ग्वाला,कमलेश धाकड़,दानिश मंसूरी,अजय सिंह,आस्था शर्मा,आयुषी,अक्षिता जैन,पूजा कुमारी आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आलेख प्रस्तुत किए।इस कार्यशाला में प्राचार्य एवं डॉ. भरतलाल चौहान तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Top