मन्त्री सखलेचा करेंगे शिरकत
सिंगोली/मोरवन।आगामी 31 जुलाई को मोरवन में अध्यापकों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।मध्यप्रदेश राज्य अध्यापक संघ ब्लॉक शाखा जावद के अध्यक्ष परसराम रावत ने बताया कि आगामी 31 जुलाई 2022 रविवार को दोपहर 1 बजे जागृति हाईस्कूल मोरवन में शिक्षक संघ का सम्मेलन किया जा रहा है।श्री रावत ने बताया कि उक्त सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शिरकत करेंगे इनके साथ ही किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव,नीमच जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार भी मौजूद रहेंगे।अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी अध्यापकों से सम्मेलन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।