सिंगोली।भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र क्रमांक 1404 सिंगोली के समस्त विद्यार्थियों की परीक्षा बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सम्पन्न होगी।उक्त जानकारी देते हुए भोज अध्ययन केंद्र के समन्वयक जावेद कुर्रेशी ने बताया कि भोज विश्वविद्यालय भोपाल की सत्रांत परीक्षा 2022 स्नातक (बीए,बीएससी,बीकॉम) तथा स्नाकोत्तर (एमए,एमएससी एवं एमकॉम)पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलस्वां रोड़ दशहरा मैदान सिंगोली में दिनांक 23 जुलाई 2022 से 08 सितम्बर 2022 तक होगा।श्री कुर्रेशी ने बताया कि समय पाठ्यक्रम अनुसार स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा हेतु समय प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तथा स्नातक तृतीय वर्ष व स्नाकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा।