logo

सिंगोली के सरकारी कॉलेज में बीए की 150 सीटें खाली


सिंगोली।जिला मुख्यालय नीमच से 80 किमी दूर स्थित सिंगोली में उच्च शिक्षा के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद भी सिंगोली के सरकारी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की 150 से ज्यादा सीटें खाली है जो कॉलेज प्रशासन ही नहीं बल्कि सिंगोली अँचल के सभी लोगों के लिए सोचने,विचार करने के साथ ही चिंता का विषय भी है।महाविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में सत्र 2022-23 में कला संकाय बी.ए. प्रथम वर्ष हेतु 159 सीटें रिक्त है। अतः इच्छुक विद्यार्थी जो कला संकाय में अध्ययन करना चाहते हैं वे दिनांक 19 जुलाई 2022 से 05 अगस्त 2022 तक अपना प्रवेश शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में करा सकते हैं।महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय आकर भी संपर्क किया जा सकता है।

Top