खबर का असर हुआ
कुकड़ेश्वर--समीपस्थ ग्राम पंचायत आमद पठार के गांव रसपुरिया (अमरगढ़ ब्लॉक) तक के करीबन 3 किलोमीटर रोड विगत दिनों जर्जर अवस्था में हो जाने से ग्राम पंचायत सरपंच व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल दायमा द्वारा संबंधित विभाग और मनासा विधायक से मांग कर साथ ही उक्त मांग को प्रकाशित करवा कर रगसपुरिया मार्ग को दुरस्तिकरण करवाने के लिए प्रयास किया था जिस के समाचार इस प्रतिनिधि द्वारा प्राथमिकता से लगाये गये थे जिस खबर के असर से मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास सड़क प्राधिकरण द्वारा उक्त मनासा रामपुरा मार्ग से आमद से अमरगढ़ ब्लॉक हेतु 2.86 किलोमीटर सड़क रख रखाव का ठेका तोतला कंटेस्टेंट को विगत वर्ष 7अक्टूबर 2020 को 7.28 लाख में दिया था जिसको सिघ्र कार्य प्रारंभ के निदेश दिये गये जो कार्य दीपावली के बाद शुरू कर सड़क के रखरखाव हेतु सड़क पर गिट्टी व डामरीकरण का काम प्रारंभ किया जिस पर ग्राम वासियों ने मनासा विधायक माधव मारू व विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त सड़क सही हो एवं आम जनता को फिर जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर ना होना पड़े इसके लिए विभाग संबंधित एजेंसी से सही निर्माण कार्य करवा कर आमजन व शासन प्रशासन के पैसों का सदुपयोग करें सरपंच बाबुलाल दायमा द्वारा बताया गया कि सड़क का कार्य संतोष पूर्वक किया जा रहा है