सिंगोली।अखिल भारतीय बघेरवाल युवा परिषद मेवाड़ प्रांत के चुनाव उत्साहपूर्वक निर्विरोध सम्पन्न हुए।प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जुलाई मंगलवार को तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजोलिया में मेवाड़ प्रांत युवा परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष सहित अन्य पदों के चुनाव के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।समाज के शैलेष जैन व पारस जैन ने बताया कि बैठक में सभी ने एकमत होकर लाभचन्द सिलोरिया ठुकराई वाले को अध्यक्ष बनाया गया जिस पर सभी ने हर्ष के साथ अनुमोदना की व कार्याध्यक्ष महावीर धानोप्या झांतला,उपाध्यक्ष अनुराग ठग बोराव,सचिव पंकज हरसोरा बिजौलियां,कोषाध्यक्ष राहुल बागडिया भैंसरोडगढ़, संयुक्त सचिव गोरव दुगेरिया व निदेशक संजय सांवला,नितीन पटवारी को बनाया गया।कार्यक्रम का संचालन संजय सांवला ने किया।सभी का नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का युवा परिषद सिंगोली ने तिलक माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर मेवाड़ प्रांत के सभी नगरों के युवा जन उपस्थित थे।