logo

जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर जनपद पंचायत में प्रक्रिया हुई प्रारंभ, भाजपा द्वारा जनपद सदस्यों को बाउंसर की सुरक्षा में वाहनों के माध्यम से जनपद पंचायत तक लाया गया                 

नीमच। आज नीमच जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर घमासान तेज हुआ है जहां एक और भाजपा द्वारा जनपद सदस्यों को जो विगत 15 दिनों से गायब थे उन्हें स्वर्णकार धर्मशाला में रुकवाया गया था जहां से बाउंसर की सुरक्षा में वाहनों के माध्यम से जनपद सभागार तक पहुंचाया गया जहां 11:15 बजे से 12:15 बजे तक नाम निर्देशन जमा कराने का समय रखा गया है। वही कांग्रेस के पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपनी और से अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे हैं आपको बता दें कि जनपद कार्यालय के बाहर कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसे पुलिस द्वारा काबू किया जा रहा है वही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित कई वरिष्ठ नेता भी यहां देखने को मिल रहे हैं कांग्रेस की ओर से कैलाशी बाई लाभ चंद्र जाट ने जनपद अध्यक्ष के लिए फार्म भरा है वहीं भाजपा की ओर से शारदा बाई मदन लाल धनगर ने अपना नाम दाखिल किया है।

Top