logo

हर घर तिरंगा के लिए नगर परिषद में बैठक रखी गयी।

  कुकडेश्वर । आजादी के 75 वें वर्ष  होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्य क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह मनाने हेतु नगर परिषद के परिसर में एक मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग को मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ले लेते हुए बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि स्वतंत्र दिवस की पावन बेला पर भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 11 अगस्त 2022 से दिनांक 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्र सप्ताह आयोजित किया जा रहा है उक्त आयोजन में हर घर तिरंगा महोत्सव रखा जाएगा जिसके लिए नगर के प्रत्येक घरों पर सम्मान तिरंगा लगाना एवं अपने प्रतिष्ठानों पर लगाने हेतु कार्यक्रम तय किया गया। नगर परिषद द्वारा नगर के सभी वार्डो में वार्ड प्रभारी द्वारा तिरंगे वितरित किए जाएंगे 11 अगस्त को लगाकर 17 अगस्त को सम्मान वापस ले जाएंगे उक्त बैठक में नगर के 15 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षद व गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के पत्रकार उपस्थित थे जिसमें अन्य लोगों ने भी अपने सुझाव व्यक्त किए एवं आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के लेखापाल रमेश मोदी ने किया अंत में आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी परमार ने माना।

Top