सिंगोली।राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूँ विधानसभा क्षेत्र के भैसरोडगढ़ मण्डल के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन का 28 जुलाई गुरुवार को सुबह ग्राम पंचायत गोपालपुरा स्थित प्रसिद्ध श्री नस्सा का देवनारायण मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।भाजपा शक्तिकेन्द्र संयोजक मनोज मेवाड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह गोपालपुरा पहुँचकर मण्डल अध्यक्ष ने किसानों से चर्चा की और लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना जिसमें मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों ने नेरालिया खाल के उफान व ज्यादा वर्षा होने से मक्का की फसल पूरी तरह से नष्ट होने की बात बताई जिस पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री जैन ने मौके से ही रावतभाटा तहसीलदार को फोन लगाकर जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा किसानों को दिलाने की बात कही।इस अवसर पर ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैन का साफा पहनाकर और उपरना पहनाकर स्वागत किया।भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सभी ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ देवनारायण मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,भाजपा कार्यकर्ता रामलाल भील,कैलाशपुरी,अशोक मेवाडा,अनिल धाकड़,वार्ड पंच कैलाश मेवाड़ा,दिनेशपुरी गोस्वामी,पिंटू राठौर,बोराव बूथ अध्यक्ष ओम सेन,भाजपा बूथ अध्यक्ष कैलाश धाकड़,शिवलाल धाकड़ बोरदा,कमलेश गोस्वामी,प्रकाशपुरी,शिवलाल हवलदार,भीमसिंह नगपुरा,पूर्व इकाई अध्यक्ष प्रकाश धाकड़,घीसालाल मेवाड़ा,हेमराज मेवाडा,कमलेश ओड,रमेशपुरी,शम्भूलाल धाकड़,रोड़ाजी भील,दीपक शर्मा,सत्यनारायण मेघवाल, राधेश्याम मेवाड़ा,घनश्याम भील,प्रभुलाल भील,पृथ्वीराज भील,भेरूलाल भील,कन्हैयालाल धाकड़,देवीलाल,मोहन मेघवाल,कैलाश माली,ओम प्रकाश मेघवाल,मोहन गोस्वामी,कन्हैयालाल भील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।