सिंगोली।सिंगोली-बेगूँ सड़क मार्ग के तुरकिया गांव से जैन यात्री प्रतीक्षालय(कोटा रोड) तक बुरी तरह खराब एवं जानलेवा हो चुकी सड़क की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सिंगोली पेट्रोल पंप के सामने कल दिनांक 30 जुलाई 2022 शनिवार को दोपहर 3 बजे विरोध प्रदर्शन करेगी।आम आदमी पार्टी सिंगोली ने विरोध प्रदर्शन हेतु बुद्धिजीवी नागरिकों,भाजपा,कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं,पत्रकार साथियों,गांव के गणमान्य नागरिकों एवं आमजन को आमंत्रित किया है।आप ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर नगर की इस प्रमुख समस्या के समाधान में अपनी आहुति देने की अपील की है।