logo

खराब सड़क के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन


सिंगोली।राजस्थान को जोड़ने वाले धोगवां-माखनगंज जिसे सिंगोली-बेगूँ सड़क मार्ग के नाम से जाना जाता है की दुर्दशा के विरोध में आम आदमी पार्टी ने यहाँ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।उल्लेखनीय है कि यह सड़क मार्ग वैसे तो कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो गया है वहीं तुरकिया गांव से माधोविलास तक तालाबों में बदलकर जानलेवा हो चुकी सड़क की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सिंगोली ने सड़क मार्ग पर जगह जगह खड़े होकर दिनांक 30 जुलाई 2022 को विरोध प्रदर्शन किया।आम आदमी पार्टी सिंगोली ने विरोध प्रदर्शन हेतु प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।आप ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से नगर की इस प्रमुख समस्या के समाधान की अपील की है।उल्लेखनीय है कि इस सड़क मार्ग से डामर पूरी तरह से गायब हो गया और गड्ढे इतने बड़े हैं कि अब इनमें भैंसे भी डेरा जमाने लगी है जो कभी भी हादसे की वजह साबित हो सकते हैं।

Top