logo

रैली निकाल दिया तिरंगा देश भक्ति जागृति का संदेश,

नीमच। महेन्द्र उपध्याय।देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग भी सहभागी बना है। ओर राष्ट्रीय जागृति एवं सामाजिक एकता का परिचायक हरैली निकाल दिया तिरंगा देश भक्ति जागृति का संदेश, हर घर तिरंगा भारतीय डाक नारे के साथ अभियान का शंखनाद किया गया है ।जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह बात भारतीय डाक विभाग के मंदसौर संभाग के अधीक्षक ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने कहीं। वे भारतीय डाक विभाग शाखा दशहरा मैदान मुख्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  डाक विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर 12:30 बजेआयोजित रैली के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान  डाक विभाग  द्वारा तिरंगे को घर-घर उपलब्ध कराने के लिए जनभागीदारी से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य है की 20करोड नागरिकों के घर पर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ध्वज लहराया जाए। अभियान 1 से  15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। ध्वज लहराने का कार्यक्रम 13 से 16 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  सभी नागरिक किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से तिरंगा क्रय कर तिरंगा अभियान में सहभागी बन सकते हैं ।सर्वप्रथम रैली का शुभारंभ कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्रधान डाकघर कार्यालय के समक्ष मनाए हर घर तिरंगा भारतीय डाक के साथ रैली का शुभारंभ 12:30 बजे उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। रैली रेलवे स्टेशन रोड, दशहरा मैदान, विजय टाकिज  चौराया सीआरपीएफ रोड, गुरुद्वारा चौराहा, कन्या महाविद्यालय मार्ग ,ऑफिसर मैस होते हुए पुनः पोस्ट ऑफिस पहुंचकर रेलु का समापन किया गया।यहां विभागीय अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन भी किया गया ।इस अवसर पर मंदसौर डाक अधीक्षक  ओम प्रकाश चतुर्वेदी ,सहायक अधीक्षक भ्रमण मंदसौर दिलीप गुप्ता, ऐ एस पी धर्मेंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर दिलीप सिंह पवार , सिस्टम मैनेजर किशोर वर्मा, सहायक डाकपाल डाक सुशील पाटीदार ,प्रेम शंकर भट्ट ,फारुख हुसैन फारुख हुसैन मंसूरी, ज्योति चपलोत ,पूजा प्रजापत लीपाक्षी वीरवाल, निर्विशा शर्मा, डाक अभिकर्ता सुरेश वर्धानी कमलेश नलवाया ,अशोक सैनी, विनोद नवले , ग्रामीण डाक सेवक और डाक विभाग के बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।।                   

Top