हरवार। नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं साईओ जिला पंचायत श्री गुरू प्रसाद तथा उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अति सीईओं जिला पंचायत श्री अरविन्द डामोर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन द्वारा ग्राम हरवार में महिला जागरूक्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री वर्षा बैरागी द्वारा ग्राम में महिलाओं बताया कि नशे के कई दुष्परिणाम हमारे सामने आते है हमें इनसे सीख लेना चाहिए कि नशा कितना भयवाह जहर है, कई परिवार नशे से बर्बाद हो रहे है एवं बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। महिलाऐं अपने परिवार को नशा मुक्त करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है, आप अपने बच्चों को अभी से बताऐं कि नशा जीवन का नाश है, बच्चों को नशें की काई चीजें नहीं खरीदने दे, इसका ध्यान रखें। साथ ही सभी महिलाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। आयेाजन में आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं रानू बैरागी, कालिंदा मालवीय, सरस्वती अहिरवार, सूरज अहिरवार, दुर्गा मीणा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित महिलाऐं उपस्थित थी।