हर घर झण्डा अभियान कार्यक्रम
सिंगोली(निखिल रजनाती)।05 अगस्त शुक्रवार को हर घर झण्डा अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सीधी बात की जिसमें शासन के निर्देशानुसार स्थानीय सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी भी लाइव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री से जुड़े।उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में इस अभियान से जुड़ने के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हॉल में लगे डिजिटल बोर्ड को इंटरनेट से सम्बद्ध करके विद्यार्थियों एवं मौजूद स्टॉफ सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही विधायकों,सांसदों,जन अभियान परिषद के सदस्यों, शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों व स्कूली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आजादी प्राप्त करने एवं स्वतंत्र भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगे का महत्व बताया तथा लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों की हर घर झण्डा अभियान में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल स्टॉफ के सदस्यगण उपस्थित थे।