logo

31 मत प्राप्त कर स्वाति चोपड़ा बनी अध्यक्ष              

नीमच। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष का ताज स्वाति गौरव चोपड़ा के सिर सजा है शनिवार 11:00 बजे से ही टाउन हॉल में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी वही 12:15 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर मत डालो कि धरना प्रारंभ की गई थी जिसमें स्वाति चोपड़ा को 31 मत प्राप्त हुए हैं वही वीणा सक्सेना को 9 मत प्राप्त हुए हैं इस प्रकार स्वाति चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुई है

Top