logo

सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष का नाम तय लेकिन घोषणा होगी कल

 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 07 अगस्त रविवार को सम्पन्न होने वाले निर्वाचन को लेकर नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष पद के लिए नाम तय कर लिया गया है लेकिन प्रत्याशी की घोषणा कल अर्थात 07 अगस्त रविवार को ही की जाएगी ताकि प्रत्याशी चयन को लेकर किसी भी तरह की विवादास्पद स्थिति निर्मित न हो जबकि 20 जुलाई को हुई मतगणना के बाद 15 से ज्यादा दिन बीतने के कारण अंदरूनी राजनीति में अन्त तक अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए नेताओं पर दबाव की राजनीति भी चलती रही और अध्यक्ष पद के लिए उभरे दावेदारों द्वारा आखिरी समय तक अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होने के लिए तरह तरह के दाँवपेंच आजमाकर एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रप द्वारा तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगाकर अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण की मतगणना से प्राप्त परिणाम के मुताबिक सिंगोली नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में से 9 वार्डों में चुनाव जीतकर भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जिसके चलते शुरू से ही यहाँ अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है और इसीलिए पार्षद का चुनाव जीतने वाले लोगों में अध्यक्ष के पद को लेकर तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही थी जिसके चलते भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और क्षैत्रीय क्षत्रप द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों में आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों पदों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं लेकिन एक रणनीति के मद्देनजर गोपनीयता रखते हुए प्रत्याशियों के नाम रविवार को होने वाले चुनाव से पहले घोषित नहीं किए जा रहे हैं जो रविवार को चुनाव सम्पन्न होने से ठीक पूर्व ऐनवक्त पर घोषित किए जाएँगे।इन सब परिस्थितियों के कारण सिंगोली कस्बे की आम जनता की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है जो रविवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद ही शान्त होगी फिलहाल आम लोगों के मन में तो यही संशय चल रहा है कि आखिरकार सिंगोली नगर परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा कौन ?

 

Top