logo

कुकडेश्वर नगर परिषद में अध्यक्ष बनी उर्मिला महेंद्र पटवा।

कुकडेश्वर। नगर परिषद चुनाव में भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार  उर्मिला महेंद्र पटवारी  बड़े ही कसमकस  रोचक मुकाबले में 10 मतों से विजय हुई। इनके विपरीत भाजपा के उज्जवल पटवा श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा ने फार्म भरा जिन्हें 5 मत मिले ।निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व नगर परिषद कार्यालय के सामने हजारों पटवा ग्रुप के कार्यकर्ता काका सा ग्रुप के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और कसम परिस्थिति में हुए चुनाव परिणाम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समरथलाल पटवा  पुत्र वधु उर्मिला को विजय बनाकर लाये। कांग्रेस से कोई भी उम्मीदवार नहीं रहा ।

Top