logo

सिंगोली में भायाजी बगडा के सिर सजा नगर परिषद अध्यक्ष का ताज

 

 चौका लगाकर जीता फायनल मुकाबला

 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार 07 अगस्त रविवार को तीन बार पार्षद निर्वाचित होकर जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा) के सिर पर सज गया सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष का ताज उन्होंने चौका लगाकर फायनल मुकाबला जीत लिया।रविवार को हुए मतदान में भायाजी बगडा ने 13-2 से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।उल्लेखनीय है कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन में सम्मिलित होने एवं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु फिल्मी स्टाईल में दावेदारों का स्थानीय सामुदायिक भवन में प्रवेश हुआ जिसके बाद शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश जैन व कांग्रेस की ओर से राजेश भण्डारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं भाजपा से मोतीलाल धाकड़ द्वारा भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था लेकिन भाजपाइयों ने दोनों के नाम की गोटी डालकर फैसला किया जिसमें सुरेश जैन के नाम की गोटी निकलने पर मोतीलाल धाकड़ ने नाम वापस ले लिया और इस तरह भाजपा के सुरेश जैन व कांग्रेस के राजेश भण्डारी के मैदान में रहने के कारण मतदान किया गया जिसमें कुछ पार्षदों के प्रॉक्सी वोट डालने की जानकारी मिली थी लेकिन मतदान के बाद घोषित किए गए परिणाम में भायाजी बगडा ने जीत का चौका लगाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजेश भण्डारी को 13-2 से एकतरफा परास्त कर दिया।जैसे ही सिंगोली में भायाजी बगडा के अध्यक्ष निर्वाचित होने की जानकारी मिली नगर में ढोल ढमाकों,आतिशबाजी के साथ ही एक दूसरे का मुँह मीठा करके जश्न मनाया।सामुदायिक भवन के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी लेकिन उत्सुकता के कारण लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Top