logo

डीईओ ने किया सिंगोली के सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण

सिंगोली(निखिल रजनाती)।07 अगस्त रविवार को नीमच के जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा ने सिंगोली में सीएम राइज स्कूल के रूप में संचालित स्थानीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया।इस मौके पर उपस्थित स्टॉफ सदस्यों से विद्यालय परिसर एवं भवन आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी डीईओ ने दिए वहीं सीएम राइज स्कूल योजना के तहत कराए गए कार्यों को भी देखा जबकि सीएम राइज स्कूल योजनान्तर्गत आगामी दिनों में विद्यालय को प्राप्त होने वाले भौतिक संसाधनों के बारे में भी बताया।रविवार को सिंगोली में आयोजित शिक्षकों के परिवेदना शिविर में शिरकत करने आए डीईओ श्री शर्मा ने इस दौरान सीएम राइज स्कूल में आकर विद्यालय परिवार के सदस्यों से लगभग आधे घण्टे तक चर्चा कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करके क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री शर्मा ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताते हुए जरूरी सुधार के लिए भी कहा।इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्य किरण जैन सहित विद्यालय के स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।

Top