सिंगोली(निखिल रजनाती)।07 अगस्त रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन में सम्पन्न हुए नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर भाजपा का कब्जा हो गया।यहाँ अध्यक्ष पद पर सुरेश जैन (भायाजी बगडा) के चुने जाने के बाद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें भाजपा की ओर से मोतीलाल धाकड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं वार्ड नं.8 से निर्दलीय पार्षद निसार पठान ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया जिसके चलते मतदान हुआ और मतदान के पश्चात घोषित किए गए परिणाम के मुताबिक भाजपा के मोतीलाल धाकड़ ने 10-4 से उपाध्यक्ष का चुनाव जीत लिया जबकि एक मत निरस्त होने की जानकारी मिली।इस तरह सिंगोली नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है।