logo

मिलावट रहित उत्तम खाद्य सामग्री के प्रति जागरूकता को लेकर जिला प्रसाशन ने जागरूकता रैली वॉकथान का किया आयोजन  

नीमच। जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग ,नीमच के तत्वावधान में जिला मुख्यालय नीमच पर सोमवार को मिलावट रहित उत्तम खाद्य सामग्री के प्रति जागरूकता बढ़ाने के ध्येय से एक जागरूकता रैली वॉकथान का आयोजन किया गया।रैली को कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई लायंस पार्क पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।उल्लेखनीय है कि,ईट राइट चैलेंज-2  के अंतर्गत मध्यप्रदेश से नीमच जिले का चयन हुआ है । इसी के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली का उद्देश्य उपभोक्ताओं और व्यवसायियों में  साफ , स्वच्छ,मिलावट रहित, पौष्टिक खाद्य सामग्री का उपयोग, उपलब्धता एवं अधिकार के प्रति जागरूकता पैदा करना  है।जिले में खाद्य सामग्री व्यवसाय में उत्तम गुणवत्ता और व्यवस्था बनाने का लक्ष्य है रेल के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एसडीएम ममता खेड़े खाद्य विभाग एवं स्कूल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।              

Top