logo

सिंगोली महाविद्यालय में तिरंगा रैली एवं वृक्षारोपण सम्पन्न


 सिंगोली(निखिल रजनाती)।स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली एवं नगर परिषद सिंगोली के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दिनांक 08 अगस्त 2022 सोमवार को तिरंगा रैली निकाली गई।इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी दिनेशचन्द्र सालवी ने बताया कि तिरंगा रैली में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सोनिया गौसर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के स्टॉफ सदस्यों विद्यार्थियों,नगर परिषद सिंगोली के सीएमओ प्रमोद जैन के साथ कर्मचारीगण एवं नागरिक हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।तिरंगा रैली के पश्चात अंकुर अभियान कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों को वायुदूत ऐप द्वारा पंजीयन कराया गया एवं नगर परिषद सिंगोली के सहयोग से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया गया।इस समूचे कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. शैलेश पहाड़े,डॉ.जयसिंह यादव,प्रो. रामबाबू शर्मा, विजयकुमार टाक एवं श्रीमती गुणबाला पाराशर के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Top