नीमच। कमिश्नर आईजी और डीआईजी अल्प समय के लिए सोमवार को नीमच पहुंचे जहां हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई चुनाव कंट्रोल रूम पहुंचे यात्रा का समापन किया गया तिरंगा यात्रा में उज्जैन कमिश्नर संदीप यादव आईजी संतोष कुमार सिंह एवं डीआईजी सुशांत सक्सेना सहित कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश एसडीएम ममता खेड़े तहसील दार ओर थाना प्रभारी व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। उज्जैन कमिश्नर संदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई है अगर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी विभाग लगे हुए हैं इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा भी आज तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है कमिश्नर संदीप यादव ने आमजन से अपील की है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सब अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज लहराया और अभियान को सफल बनाएं।।