logo

जन विकास सोशल वर्क सोसाइटी नीमच द्वारा के तहत हर घर तिरंगा  लगानी की अपील कि

जीरन।जन विकास सोशल वर्क सोसाइटी नीमच द्वारा आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में हर घर तिरंगा लहराने के उपलक्ष में शासन की द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्णय हर घर तिरंगा यात्रा के संबंध में एक सामाजिक संस्था जो निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम  में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है जन विकास संस्था द्वारा जीरन नगर के इनोसेंट स्कूल में स्कूल के बच्चों एवं प्रिंसिपल टीचर के साथ हर घर तिरंगा लहराना गया कार्यक्रम में संस्था के सचिव विनोद कुमार अहिरवार द्वारा बताया गया कि संस्था अन्य सामाजिक संगठनों के साथ एवं शासन के साथ मिलकर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति शर्मा द्वारा आजादी के 75 वर्ष को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी  की जाएगी बताया गया   कार्यक्रम मैं पधारे संस्था के अध्यक्ष अरुणा राव उपाध्यक्ष उषा सोनी सहसचिव हेमन्त रावल संस्था के पत्रकार आनंद अहिरवार लीलाधर अहिरवार कोषाध्यक्ष श्री लाला अहिरवार संरक्षक (डॉ) शंभूलाल जी , डॉ प्रहलाद जी अरुण जी शर्मा आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया ,अंत आभार स्कूल अध्यापक हेमलता जी शर्मा  द्वारा व्यक्त किया गया

Top