logo

सीएम की कक्षा में शामिल हुए सीएम राइज के विद्यार्थी

सिंगोली(निखिल रजनाती)।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के बारे में  जागरूकता पैदा करने के साथ ही देशप्रेम व देशभक्ति की भावनाओं से स्कूली बच्चों को जोड़ने के उद्देश्य से 10 अगस्त बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मॉडल स्कूल टीटी नगर भोपाल में ली गई कक्षा के दौरान नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली स्थित सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी भी डिजिटल माध्यम से शामिल हुए।बुधवार को सुबह लगभग 10:30 बजे बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल में तिरंगा विषय पर अध्यापक की तरह कक्षा ली जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले कई शहीदों विशेष तौर पर मध्यप्रदेश से जुड़े शहीदों के बारे में बताते हुए भारत के राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास पर प्रकाश डाला।इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगे का उपयोग करने और इसकी गरिमा बनाए रखने की बात बच्चों से कही।उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री की कक्षा का लाईव प्रसारण किया गया जिसमें डिजिटल माध्यम से प्रदेशभर के स्कूलों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें सीएम राइज स्कूल सिंगोली के विद्यार्थी भी शामिल हैं।

Top