नीमच। बुधवार को नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। हालांकि है आयोजन भाजपा की तरफ से तो सफलतापूर्वक आयोजित हुआ परंतु आयोजन विवादों की भेंट चढ़ गया बीते कल जहां आयोजन को लेकर नगर पालिका द्वारा आमंत्रण पत्र छपाई गए थे जिसमें नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के नाम तक प्रकाशित नहीं किए गए और कांग्रेस पार्षदों के पार्षदों को तो नपा कर्मचारियों द्वारा फोन से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसको लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने भी उक्त कार्यक्रम का बहिष्कार किया। प्रातः 10:30 स्वाति गौरव चोपड़ा द्वारा नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सांसद सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नपा अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। तत्पश्चात पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल परिसर में किया गया था ।जहां भाजपा के उपाध्यक्ष रंजना करण सिंह परमार सहित भाजपा के अन्य पार्षद भी नदारद रहे। जहा एक ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने शहर के 40 वार्डों में राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करने और शहर की सभी समस्याओं के निराकरण की बात कही और जब मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे पूछा गया कि आप के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नदारद रही और कई पार्षदों के नाम तक कार्य में नहीं था जिसको लेकर उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में किए गए हैं वहीं कांग्रेस के पार्षद योगेश प्रजापति ने उक्त आयोजन को लेकर कांग्रेस पार्षदों का बहिष्कार बताया और कहा कि नप अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के पार्षदों का अपमान किया गया है इसके पूर्व परिषदों में कभी भी इस प्रकार का अपमान कांग्रेस पार्षदों को नहीं सहन करना पड़ा। उपाध्यक्ष द्वारा अपने निमंत्रण कार्ड में विपक्ष के पार्षदों का नाम नहीं दिया वह समझ में आता है परंतु सत्ता पक्ष के पार्षदों का और उपाध्यक्ष का तक नाम नहीं दिया। नगरपालिका 40 पार्षदों की है उनके घर की निजी दुकान नहीं है नपा अध्यक्ष को पार्षदों के अपमान सहित अन्य किसी भी प्रकार के डिसीजन लेने का कोई अधिकार नहीं है हम लोग आम जनता नहीं है हमें कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कर्मचारियों द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है नगर पालिका एवं अध्यक्ष के इस कार्यक्रम का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार किया है।