logo

श्री सगवारिया ने किया पदभार ग्रहण

 नगर के विकास कार्य मे कोई कसर नही छोड़गे समय सीमा में होगा नगर की जनता का कार्य


 जीरन। दिनांक 10 अगस्त को जीरन नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकरण सगवारिया ने एक सादे समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण दास बाहेती,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष घीसालाल दक, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव पगारिया, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जीवराज धानुक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामचंद्र जी मेंरावत,हरदेव भाटी,युवा नेता घनश्याम गायरी  की उपस्थिति में एक सादे समारोह में माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभ मुहूर्त दोपहर 12:15 पर पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर श्री गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही गरिमा पूर्ण है वह जीरन की जनता वह नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है व उन पर विश्वास जताया है आने वाले समय में जनता के जनहित के कार्य परिषद में समय पर होंगे वह जनकल्याणकारी वह नगर की योजनाओं को सही तरीके से जनता के सामने क्रियान्वयन किया जाएगा जनता के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तय समय पर कार्य किया जाएगा वह नगर के विकास कार्यों में भी कोई कमी नहीं आएगी इसी अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सगवारिया  ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है जनता की जीत है मैं तो एक माध्यम हु जनता के बीच मुझे सेवा करने का मौका मिला है नगर के विकास और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता से किया जाएगा वहीं से करने का भरपूर प्रयास करता रहूंगा श्री सगवारिया ने परिषद के कर्मचारियों से दो टूक कहा कि अगर परिषद में जनता के कार्य में कोई भ्रष्टाचार व जनता की अनसुनी हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इसकी शिकायत आई और सही पाई गई तो कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें इस अवसर पर जीरन नगर के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद प्रहलाद भील,शकुंतला दिलीप भाणेज,यशवन्त सगवारिया, पूनमचंद पाटीदार, पुष्पेंद्र सिंह सोनिगरा, मुकेश पवार का भी पुष्प माला से  स्वागत किया व नगर के वरिष्ठजन व पत्रकारगण मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद दक द्वारा किया गया व कार्यक्रम के बाद सभी अथितियों व नगर के नागरिकों को स्वल्पाहार करवाया व आभार नगर परिषद cmo ओम प्रकाश नागर ने माना।

Top