logo

सिंगोली में भायाजी बगडा कल सम्भालेंगे अध्यक्ष का दायित्व

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली में नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा) कल 13 अगस्त शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष पद का दायित्व सम्भालेंगे।अध्यक्ष पद का दायित्व सम्भालने के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्वामी विवेकानंद बाजार में शाम को 6 बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा) एवं उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।शनिवार को आयोजित समारोह में मन्त्री श्री सखलेचा के साथ ही क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता,भाजपा के नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी जबकि इससे पहले शनिवार को सुबह शुभ मुहूर्त में 11:30 बजे बाद नगर परिषद कार्यालय में भायाजी बगडा नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ पार्षदों के साथ कार्यभार सँभालेंगे।इस दौरान कई पार्टी पदाधिकारियों सहित शुभचिंतक भी मौजूद रहेंगे।

Top