logo

सिंगोली में सम्पन्न हुई सामाजिक समरसता मिनी मैराथन दौड़  

सिंगोली(निखिल रजनाती)।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान को लेकर 13 अगस्त शनिवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता मिनी मैराथन दौड़ सम्पन्न हुई।शनिवार को बापू बाजार से पुलिस थाने तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म संप्रदाय,आयुवर्ग,जन प्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं स्कूली बालक-बालिकाओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।इस दौरान नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण/पार्षदपति के साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा समाजसेवी भी उपस्थित रहे।आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन दौड़ शनिवार को सुबह 9:30 बजे बापू बाजार से आरंभ होकर पुलिस थाना परिसर पहुंची जिसमें पुरूष वर्ग में मोईनखान ने प्रथम,रोहित धाकड़ ने द्वितीय एवं सचिन धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संजना धाकड़ तथा सुमन धाकड़,दूसरा स्थान विद्या धाकड़ तथा तीसरा स्थान सलोनीबी ने प्राप्त किया।पुलिस थाना परिसर में सादे समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सामाजिक समरसता मैराथन दौड़ के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Top