नीमच। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त के जिला कार्यक्रम में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य परेड का आयोजन होने जा रहा है इसको लेकर शनिवार को फाइनल परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण कलेक्टर मयंक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने किया। ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते कोई भी भव्य आयोजन नहीं हो पाए थे परंतु इस बार कोरोना कोई भी पाबंदी नहीं है जिसको लेकर आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसकी संपूर्ण तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा चुकी है इस बार पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में शामिल किए गए हैं इसके साथ ही भव्य परेड जिसमें लगभग 12 टुकड़िया सीआरपीएफ बीएसएफ जिला पुलिस बल महिला एवं पुरुष होमगार्ड विभाग एनसीसी स्काउट स्काउट गाइड रेड क्रॉस स्पेशल पुलिस कैडेट सहित स्कूली छात्र छात्राओं की टुकड़िया और सीआरपी का बैंड शामिल किया गया है जो भव्य परेड की प्रस्तुति देंगे।।